Sunday, October 24, 2010

तेरे ज़ख्मों को कैसे मैं अपना बना लू ...

दोस्त, तेरे ज़ख्मों को कैसे मैं अपना बना लू
तुझे मैं कैसे हर ख़ुशी दिला दू ?

काश कि मैं तेरे पास होता
तेरा दर्द बाँटता, तेरा साथ देता
तेरे टूटते काँधों का एक सहारा बनता
इन कांटो भरी राह में फूलों के पत्ते बिछाता |

तुझे मैं कैसे ये दुखों का दरिया पार करा दू
दोस्त, तेरे ज़ख्मों को कैसे मैं अपना बना लू?


मंज़िल फिर भी तुझे मिल जाएगी
इतना तो मैं जानता हूँ
दोस्त , इतना कमज़ोर नहीं है तू
इतना तो तुझको पहचानता हूँ
बस चाहता हूँ कि अब जब तुझको ज़रूरत है
तो तेरा साथ निभाऊ
तेरे हर गिरते आंसू को कैद करने को
मैं एक प्याला बन जाऊ |

तू जिस पर हँस दे, मैं वो कौन सी तुझे बात सुना दू
दोस्त, तेरे ज़ख्मों को कैसे मैं अपना बना लू ?

- गौरव

2 comments:

  1. haan dost wo sab to theek hai par mereko abhi filhaal koi zhakhm hi nahi hai..:P :D

    On a serious note...this creation truly defines friendship. Trust and compassion are the most important ingredients as evident in this beautiful poem. Too good for words.

    ReplyDelete
  2. i find this the most heartwarming and heart touching one. As geet said, it describes true friendship which is so rare to find nowadays. I am super glad that I have a true friend who also happens to be a brilliant poet.

    ReplyDelete